राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इजिप्ट, मुगल, ग्रीक थीम के परिधान पहन रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स - लेकसिटी का सबसे बड़ा फैशन शो इल्युमिनाती 2023

लेकसिटी का सबसे बड़ा फैशन शो इल्युमिनाती-2023 रविवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया. साईं तिरूपती यूनिवर्सिटी के वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफटी) की ओर से आयोजित इस फैशन शो में देश की मशहूर मॉडल्स ने रेम्प पर वॉक किया.

फैशन शो इल्युमिनाती-2023
फैशन शो इल्युमिनाती-2023

By

Published : Jul 17, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 10:04 AM IST

न रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स

उदयपुर.लेकसिटी का सबसे बड़ा फैशन शो इल्युमिनाती-2023 रविवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया. साईं तिरूपती यूनिवर्सिटी के वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफटी) की ओर से आयोजित इस फैशन शो में देश की नामी मॉडल्स ने रेम्प पर वॉक किया. फैशन शो की थीम इजिप्ट, मुगल, ग्रीक, राजपूताना और विक्टोरियन थी. फैशन शो का शुभारंभ सांई तिरूपति विवि के कुलपति डॉ जे के छापरवाल, निदेशक अव्य अग्रवाल ने किया.

इल्युमिनाती-2023 में रैंप पर वॉक करते मॉडल्स

संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में फैशन को लेकर खासा टेलेंट है. जरूरत है तो सिर्फ उसे तराशने की. संस्थान के विद्यार्थियों ने इस समारोह को लेकर कई दिनों पूर्व ही तैयारी शुरू कर दी थी. वीआईएफटी की हमेशा यह कोशिश रहेगी कि वे विद्यार्थियों को बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएं. शो में इजिप्ट थीम पर इजिप्टियन कल्चर और आर्किटेक्ट को परिधानों के माध्यम से उकेरा गया. जिनमें हेंड प्रिंटिंग, हल्के कलर, पीयोर गोल्ड कलर, लाइट पेस्टल टोंस फेब्रिक, इजिप्टियन फेब्रिक, पेचेज ऑफ हेंड वर्क, साटन से तैयार किये गये आकर्षक डिजायनर वस्त्र एवं ज्वेलरी पहने जब मॉडल्स रैंप पर उतरी तो सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.

फैशन शो इल्युमिनाती-2023 में मुगल थीम पर मॉडल्स

इसके बाद मुगल थीम पर भारतीय परिधानों घाघरा, लहंगा, घरारा को मुगलकालीन कल्चर के अनुरूप महरून, लाल, चटक गुलाबी रंगों के साथ मॉडल्स ने जब रैंप वॉक किया तो मुगलकालीन परिधानों का ऐरा जीवंत हो उठा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. तत्पश्चात ग्रीक थीम पर ग्रीस की रूसिंग और रस्ट फेब्रिंक को हल्के नीले और ग्रे कलर में षॉर्ट ड्रेसेज को प्रस्तुत किया गया जिसे वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद राजपूताना और विक्टोरियन राउण्ड में राजस्थान के गौरव और संस्कृति को प्रस्तुत करते प्रदेष के ओथेंटिक परिधानों में गोटा, जरी, सिल्क, ब्रोकेड फेब्रिक और लहरिया से बने परिधानों को जब जानीमानी मॉडल्स ने रैंप पर पहनकर कैटवॉक किया तो राजस्थानी संस्कृति जीवंत हो उठी.

फैशन शो में मुगल थीम पर रैंप पर वॉक करते मॉडल्स

पढ़ें उदयपुर में फतेहसागर झील के गेट खुलते ही दिखी रौनक, देखें Video

सभी राउंड में ज्वेलरी सेटअप और मैकअप को लेकर खासी मेहनत दिखाई दी. जिसने दर्शकों को ज्वेलरी में ताजापन का अहसास करवाया. शो के डिजाइनर मुंबई के गगन कुमार और उदयपुर कोरियोग्राफ्रर अजय नायर ने थीम बेस्ड और परंपरागत कोरियोग्राफी के साथ ड्रामा, इमोशन को जीवंत करते हुए लाइट और म्युजिक का शानदार इस्तेमाल किया. वीआईएफटी के विद्याथियों ने लेटेस्ट और ट्रेंडी परिधानों से रू-ब-रू करा फैशन को जीवंत कर दिया. इस दौरान विद्याथियों की एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Last Updated : Jul 17, 2023, 10:04 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details