राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर से अहमदाबाद के बीच का सफर होगा 5 घंटे का, 290 किलोमीटर ब्रॉडगेज का काम पूरा - New broad gauge track ready in Rajasthan

लंबे समय के इंतजार के बाद अब उदयपुर के बाशिंदों को केंद्र की मोदी सरकार से खास (Udaipur to Ahmedabad train service) तोहफा मिलने जा रहा है. राजस्थान में पहाड़ों, नदियों और जंगलों के बीच से गुजरने वाली पहली बड़ी रेललाइन अब पूरी तरह से बनकर तैयार है, जिसका इसी महीने शुभारंभ हो सकता है.

उदयपुर से अहमदाबाद के लिए ब्रॉडगेज
उदयपुर से अहमदाबाद के लिए ब्रॉडगेज

By

Published : Oct 2, 2022, 9:14 PM IST

उदयपुर.लंबे समय के इंतजार के बाद उदयपुर से अहमदाबाद के लिए इस महीने बड़ी रेल लाइन (Udaipur to Ahmedabad train service) की शुरुआत हो सकती है. क्योंकि 290 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज लाइन का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में गुजरात में चुनावी आचार संहिता के लगने से पहले इसे शुरू करने की योजना है.

उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार के आने से पहले ही इसकी घोषणा की गई थी. लेकिन यूपीए सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान किया नहीं गया था. ऐसे में इस योजना के पूरा होने की संभावना न के बराबर रह गई थी. लेकिन 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद इस काम में तेजी देखने को मिली. जिसका परिणाम यह है कि आज काम पूरा होने की कगार पर है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि इसके शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री से समय मांगा गया है.

उदयपुर से अहमदाबाद के लिए ब्रॉडगेज लाइन बनकर तैयार

इधर, चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने कहा कि इस महीने उदयपुर से अहमदाबाद के बीच बड़ी रेल लाइन की सेवा शुरू (New broad gauge track ready in Rajasthan) हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से यहां के लोगों को इस ट्रैक के तैयार होने का इंतजार था, जो अब पूरा हो चुका है. ऐसे में अब मेवाड़ और गुजरात से आने वाले पर्यटकों के लिए भी सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर से गुजरेगी बुलेट ट्रेन...657 किलोमीटर का होगा ट्रैक

राज्य की दूसरी बड़ी टनल से गुजरेंगे लोग:अंतिम बार निरीक्षण के दौरान इस ट्रैक पर कुछ कमियां पाई गई थी, जिन्हें दुरुस्त (Udaipur Ahmedabad broad gauge track) कर लिया गया है. अब जल्द ही इस महीने ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेनों के चलने की बातें कही जा रही है. यह रेलवे ट्रैक आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है. साथ ही इस ट्रैक पर राज्य की दूसरी सबसे बड़े आधुनिक टनल बनाई गई है, जो 821 मीटर लंबी बताई जा रही है. रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रैक पर उदयपुर से अहमदाबाद के बीच इस महीने ट्रेन चलेगी.

अब 5 घंटे में तय होगा सफर:उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन सेवा के शुरू होने से अब लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. जिस यात्रा को पहले 10 घंटे का वक्त लगता था, उसे अब महज 5 घंटे में तय किया जा सकेगा. वहीं, इसके निर्माण में कुल 1600 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस ट्रैक के जरिए उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा के अलावा अन्य जिलों को भी फायदा होगा.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर के दीदार को आते हैं. जिसमें ज्यादातर पर्यटक गुजरात और महाराष्ट्र से आते हैं. ऐसे में गुजरात से उदयपुर के बीच सुचारू रेल कनेक्टिविटी होने से टूरिस्ट सेक्टर को खासा लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details