उदयपुर. जिले में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे दो लोगों को बुधवार देर रात उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
आबकारी पुलिस ने बुधवार देर रात को उदयपुर शहर के सेवाश्रम और भट्टियानी चौहट्टा स्थित दो मकान से 7 पेटी हरियाणा निर्मित शराब, दो पेटी बियर पकड़ी. वहीं आबकारी विभाग ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उदयपुर के सहायक आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के मध्य स्थित सेवाश्रम और भट्टियानी चोहट्टा स्तिथ दो मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए मकान के कमरे से अवैध शराब पकड़ी गई है.