राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, शराब की बोतलें जब्त - आबकारी विभाग की कार्रवाई

लेक सिटी उदयपुर में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे दो लोगों को बुधवार देर रात उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.

Udaipur news, illegal liquor, उदयपुर समाचार, शराब की बोतलें जप्त
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई में 2 गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 2:08 PM IST

उदयपुर. जिले में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे दो लोगों को बुधवार देर रात उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई में 2 गिरफ्तार

आबकारी पुलिस ने बुधवार देर रात को उदयपुर शहर के सेवाश्रम और भट्टियानी चौहट्टा स्थित दो मकान से 7 पेटी हरियाणा निर्मित शराब, दो पेटी बियर पकड़ी. वहीं आबकारी विभाग ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उदयपुर के सहायक आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के मध्य स्थित सेवाश्रम और भट्टियानी चोहट्टा स्तिथ दो मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए मकान के कमरे से अवैध शराब पकड़ी गई है.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई : महापौर

उन्होंने बताया कि इस दौरान मकान मालिक भागने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए. सहायक आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के अनुसार दोनों जगह पर मुखबरी से सूचना के अनुसार कार्रवाई की गई. जिसमें विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. अब देखना होगा आबकारी विभाग की यह कार्रवाई कब तक जारी रहती है, क्योंकि शहर में लंबे समय से हरियाणा और पंजाब निर्मित शराब को अवैध रूप से बेचने के मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 12, 2019, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details