राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में दो बाइक सवार नदी में गिरे, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी - Two youths fell while crossing river

उदयपुर जिले के डबोक थाना इलाके में ऑडी नांदवेल पर नदी पार करते हुए दो बाइक सवार युवकों की बाइक फिसल गई. दोनों बाइक सवार नदी में जा गिरे. सिविल डिफेंस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नांदवेल नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है. हालांकि, एक शव मिल गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Two youths fell in the river
डबोक थाना इलाके

By

Published : Aug 22, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 7:20 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. रविवार देर रात उदयपुर के डबोक थाना इलाके के ऑडी नांदवेल पर नदी पार करते समय दो बाइक सवार युवक की बाइक स्लिप हो गई. जिससे दोनों बाइक सवार नदी में जा गिरे (Two youths fell in river). घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. जिसके बाद एक का शव मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

सोमवार सुबह से ही सिविल डिफेंस की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से नांदवेल नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है. डबोक थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि देर रात को मामले की सूचना लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. सोमवार सुबह से ही फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है. प्राथमिक तौर पर सामने आया कि बाइक फिसलने के कारण दोनों बाइक सवार अचानक नीचे गिर गए.

पढ़ें:Video: जाको राखे साईंया! देखिए नदी में बहे 2 दोस्तों की कैसे बची जान

बाइक सहित दोनों युवक नदी में जा गिरे- टीम के सदस्यों ने बताया कि नदी के आगे बने एनीकट पर रात में ही जाल लगा दिया गया था ताकि युवक बहकर आगे नहीं निकल पाए. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात करीब 8:30 बजे दोनों युवक बाइक से इस पुल को पार कर रहे थे. जब पुल के ऊपर करीब 1 से डेढ़ फुट पानी बह रहा था. ऐसे में अंधेरा होने के चलते अनियंत्रित हो गए और बाइक सहित दोनों नदी में जा गिरे.

बताया जा रहा है कि एक युवक मशक्कत कर बाहर भी निकल आया लेकिन दूसरा उसका साथी बाइक को पकड़कर नदी में ही खड़ा रहा. ऐसे में बाहर निकले युवक ने उसके साथी को बाइक छोड़कर बाहर आने को कहा लेकिन उसने बाइक नहीं छोड़ी और बाइक सहित आगे बह गया. ऐसे में बाहर खड़े युवक ने भी उसको बचाने के लिए छलांग लगा दी और दोनों युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. लेकिन दोनों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

एक का शव मिला : कई घंटों के रेस्क्यू के बाद नदी में एक युवक का शव तो रेस्क्यू टीम को मिल गया, जबकि दूसरे की तलाश अभी तक जारी है. जानकारी में सामने आया कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति रिश्ते में मामा-भांजा हैं. वहीं, रेस्क्यू टीम को नदी से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन मिला है. रेस्क्यू टीम का फिलहाल भांजे का शव मिल गया है, जबकि मामा की तलाश भी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमेंद्र सिंह का शव नदी से बाहर निकाला गया है, जिसको मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक वल्लभनगर के नवानिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर पहुंच गई

Last Updated : Aug 22, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details