उदयपुर. जिला प्रशासन की ओर लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उदयपुर जिले के गोगुंदा में भी जिला प्रशासन ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला प्रशासन की टीम ने उदयपुर के पड़ावली, वास और समिजा में अवैध झोलाछाप नीम हकीमों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों पर छापामारा कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा फर्जी डॉक्टर इस दौरान भागने में कामयाब हुआ. जिसकी तलाश जारी है. बता दें कि यह तीनों डॉक्टर लंबे समय से क्षेत्र में झोलाछाप क्लीनिक चला रहे थे और आम लोगों को गुमराह कर नकली दवाइयां बांट रहे थे.