उदयपुर. पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बजरी से लदा एक ट्रक हाईवे से गुजर रही गाय को बचाने के चलते पलट गया. इस भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है.
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर घसियार में गाय को बचाने के चक्कर में बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक के केबिन में दबने से चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गोगुंदा की ओर से तेज गति से ट्रक आ रहा था. गाय को बचाने में यह सड़क हादसा हुआ है. हादसे की सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी गोपाललाल शर्मा और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे.