उदयपुर.जिले की कुराबड़ भल्लों का गुड़ा इलाके के कुएं में 2 शव तैरता मिला. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके (Dead bodies found in well in Udaipur ) पर पहुंची. पुलिस ने कुएं से दोनों शवों को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
उदयपुर में कुएं में तैरते मिले दो शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - Rajasthan Hindi news
उदयपुर के कुराबड़ थाना इलाके में कुएं से 2 युवकों का शव (Dead bodies found in well in Udaipur ) मिला है. शव 3 से 4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. कुएं से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
कुराबड़ थाना अधिकारी अमित ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कुएं में लगातार बदबू आ रही है. इसके बाद कुएं पर जाकर देखा गया तो पानी में दो शव तैरते मिले. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा दल की टीम को बुलाया और कुएं से शव बाहर निकाले. पुलिस ने बताया कि दोनों शव युवकों के हैं. इनकी फिलहाल पहचान नहीं हुई है. शव करीब 3 से 4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान