उदयपुर.प्रदेश के उदयपुर जिले में बुधवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात को दो गुटों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे ने तलवार से हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और पूरे मामले को शांत कराया गया.वहीं देर रात भूवन भूषण यादव सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने जायजा लिया.
क्या था मामला :जानकारी में सामने आया कि दो समुदाय विशेष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान समुदाय विशेष के युवा एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे. विवाद एक दूसरे को घूरने की बात को लेकर शुरू हुआ. हालांकि शुरूआत में लोगों ने समझा इसके बाद दोनों समुदाय के युवा वहां से चले गए. लेकिन बाद में फिर विवाद शुरू हो गया. उसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए जिसमें 3 लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना मिलने के साथ ही अंबामाता थानाधिकारी रविंद्र चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर मारपीट होता देख दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.