राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों के साथ मिलकर दी यातायात नियमों की जानकारी - कोचिंग स्टूडेंट्स

उदयपुर के यातायात पुलिस की ओर से शहर वासियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई. इस पहल के तहत शहर के तीन प्रमुख चौराहों पर शुक्रवार से 30 ट्रैफिक वालंटियर की तैनाती की गई है. ये सभी वालंटियर शहर वासियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आए.

उदयपुर की खबर, informed people about traffic rules
लोगों को फिक नियमों की जानकारी देते वॉलिंटियर

By

Published : Jan 24, 2020, 11:34 PM IST

उदयपुर.शुक्रवार को ट्रैफिक वालंटियर के रूप में अनुष्का एकेडमी के 30 छात्र-छात्राओं ने शहर के तीन प्रमुख चौराहों चेतक सर्किल, कोर्ट चौराहा और डेलिकेट चौराहे पर पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक संभालते नजर आए. हर चौराहे पर लगभग 9 से 10 वालंटियर छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और हेलमेट और सीट बेल्ट के फायदे बतातए.

शहर वासियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं

ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान ट्रैफिक वालंटियर्स ने बताया कि वो चाहते हैं कि उदयपुर का ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रूप से जारी रहे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वो शहर के बिगड़ते ट्रैफिक को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें:उदयपुर में फिर दौड़ेगी सिटी बस, 1 जुलाई से 26 बसों का शुरू होगा संचालन

बता दें कि एक ओर जहां छात्रों के ट्रैफिक वालंटियर बनने पर शहर के आम नागरिक नियमों का पालन करते नजर आए. वहीं यातायात पुलिस के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ट्रैफिक वालंटियर के साथ खड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details