उदयपुर.जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से (Tractor Trolley Overturned in Udaipur) 50 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से 12 से अधिक बच्चे-महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से 4 गम्भीर घायलों को किया उदयपुर रेफर किया गया है.
उदयपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 50 से अधिक घायल, कई गंभीर
उदयपुर जिले में मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में 50 से अधिक लोगों (Tractor Trolley Overturned in Udaipur) के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि घटना में 12 से अधिक बच्चे व महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 4 को उदयपुर रेफर किया गया है.
घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से कानोड सीएचसी लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार (Road Accident in Udaipur) शुरू किया गया. शरुआती जानकारी में सामने आया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग घोड़ा खेड़ा से खाना खेड़ा बलीचा के पास जा रहे थे. कानोड़ के निकट आकोला के खेड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई. हादसे के बाद कानोड़ सीएचसी में अफरा-तफरी मच गई. कानोड़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें. Road Accident in Sirohi: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 23 लोग घायल