राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Toy Train in Udaipur : झीलों की नगरी के गुलाब बाग में फिर दौड़ेगी टॉय ट्रेन, टायल जारी - Rajasthan hindi news

उदयपुर के गुलाब बाग में जल्द ही बच्चों और पर्यटकों के लिए टॉय-ट्रेन (Toy Train in Udaipur) चलने वाली है. इसको ट्रायल हो रहा है. ट्रायल निरीक्षण पूरा होने के बाद जल्द ही से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

toy train to start in Gulabbagh in udaipur
toy train to start in Gulabbagh in udaipur

By

Published : May 20, 2023, 7:58 AM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर में आने वाले पर्यटक टॉय ट्रेन का फिर से लुफ्त उठा सकेंगे. शहर के गुलाब बाग में फिर से टॉय ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी. लंबे अरसे से पर्यटक जिस ट्रेन में बैठकर गुलाब बाग का लुप्त लेने का सपना देख रहे थे. अब यह सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है. अब नई ट्रेन गुलाब बाग में पहुंच चुकी है. जिसका फिलहाल ट्रायल चल रहा है. ट्रायल निरीक्षण पूरा होने के बाद जल्द ही से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

पर्यटक ले सकेंगे आनंद : शहर में ऑक्सीजन हब कहे जाने वाले गुलाब बाग में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन चलना फिर से शुरू होगी. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. गुलाब बाग में घूमने वाली टॉय ट्रेन का ट्रैक 2.7 किलोमीटर लंबा रहेगा. एक बार में करीब 100 बच्चे ट्रेन की सवारी का आनंद ले सकेंगे. इस बार इस ट्रेन को बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. गुलाब बाग के पूरे एरिया में पटरी का भी बहुत सौंदर्य करण तरीके से बिछाई गई है. साथ ही बच्चों को इस बार विशेष आकृति की ट्रेन का रोमांच मिलेगा. बच्चों को प्रकृति के अलग-अलग रंग भी दिखाए जाएंगे. इससे उदयपुर नगर निगम को हर साल करीब 19 लाख रुपए की आय होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

उदयपुर पहुंची टॉय ट्रेन

नगर निगम गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि नई ट्रेन गुलाब बाग पहुंच चुकी है. फिलहाल पटरियों पर इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. अब ट्रायल कंप्लीट होने के बाद यहां आने वाले बच्चे और पर्यटक इसका आनंद ले सकें. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए प्राइवेट टेंडर दिया गया था. पहले की तुलना में टॉय ट्रेन बेहतरीन और अद्भुत नजर आ रहे हैं.

पर्यटक टॉय ट्रेन का फिर से लुफ्त उठा सकेंगे

पढ़ें :Toy Train in Udaipur: झीलों की नगरी में फिर शुरू होगी टॉय ट्रेन, एक साथ 100 बच्चे ले सकेंगे आनंद

उन्होंने बताया कि गुलाब बाग में पहले की टॉय ट्रेन गलत बनावट की वजह से आए दिन ट्रेन पलटने जैसे हादसे होते रहते थे. लेकिन इस बार रेलवे के ही उच्च अधिकारियों से इसकी पूरी मॉनिटरिंग के बाद पटरी बिछाने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के काकरिया पार्क में चल रही रेल गाड़ी के तर्ज पर टॉय ट्रेन का संचालन किया गया है. मनोज चौधरी ने बताया कि इस ट्रेन में बच्चे गुलाब बाग के हरे-भरे जंगल को देख पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details