राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झीलों की नगरी में बदला टूरिस्ट का ट्रेंड नवंबर-दिसंबर के बुकिंग अभी से शुरू - उदयपुर में पर्यटकों का ट्रेंड बदलने की खबरें

उदयपुर-देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में अब टूरिस्ट का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.अब उदयपुर में होटल बुकिंग के ट्रेंड में भी बदलाव आया है.साल के आखिरी 2 महीने नवंबर और दिसंबर की बुकिंग अभी से होटलों में शुरू हो गई है.शहर के कई बड़े छोटे होटलों में तो लगातार बुकिंग का दौर जारी है.अक्सर यह बुकिंग नवंबर-दिसंबर की सितंबर महीने में देखने को मिलते थे.

Tourists trend changed in Udaipur
झीलों की नगरी में बदला टूरिस्ट का ट्रेंड

By

Published : Jul 30, 2023, 10:27 AM IST

झीलों की नगरी में बदला टूरिस्ट का ट्रेंड

उदयपुर .पर्यटकों की ओर से यहां की आवभगत, रॉयल हॉस्पीटैलिटी, हेरिटेज आदि को पसंद किया जा रहा है. पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अभी मानसून सीजन चल रहा है। अब भी काफी संख्या में पर्यटकों की इन्क्वायरी आ रही है। पर्यटक वीकेंड पर पर्यटन स्थलों की टाइमिंग और पार्किंग के बारे में जानकारी की मांग रहे हैं। सबसे ज्यादा इन्क्वायरी सज्जनगढ़ किले की आ रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी बड़ी संख्या में देशी-विदेशी टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.क्योंकि पिछले सालों में उदयपुर को लगाता अलग-अलग मैगजीन ने नवाजा है. वहीं दूसरी ओर उदयपुर की खूबसूरती और इनावर्ड की वजह से भी उदयपुर को पहली पसंद बना रहे हैं टूरिस्ट. वहीं पर्यटन अधिकारी शिखा ने बताया कि उदयपुर में मानसून के कारण सभी जिले लबालब है वही उदयपुर के पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं खास बात यह है.उनसे आगामी नवंबर और दिसंबर साल के अंतिम महीनों की इंक्वायरी भी अभी से आने लगी है.

झीलों की नगरी उदयपुर में बोटिंग का आनंद लेते पर्यटक

होटल व्यवसाय में भी खुशी की लहर:होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में समय से पहले सभी जिले की झीलें पानी लबालब हो चुकी है मानसून मेहरबान है. वहीं आगामी महीनों की बुकिंग भी अभी से शुरु हो गई है. इसके साथ ही छोटे-बड़े फाइव स्टार होटलों में भी बुकिंग के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों के साथ विदेशों से भी टूरिस्ट नवंबर-दिसंबर की बुकिंग करा रहे हैं. इसके साथ ही बुकिंग में भी अलग-अलग पैकेज दिया जा रहा है जिसमें ब्रेकफास्ट और अन्य सुविधाएं शामिल है.

झीलों की नगरी उदयपुर में सैलानी

सेलिब्रिटीज ने अपने शादी के लिए चुना उदयपुर को :हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी झीलों की नगरी उदयपुर घूमने के लिए आए थे. अपनी सगाई के बाद दोनों उदयपुर में अपनी शादी को लेकर रिसोर्ट देख रहे हैं. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर आते रहते हैं.

झीलों की नगरी उदयपुर

पढ़ें फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के 23 पर्यटन स्थलों की सूची, बेस्ट लोकेशन में उदयपुर भी शामिल

उदयपुर खानपान के लिए भी फेमस :उदयपुर का खानपान भी पर्यटकों को लुभाता है. इसमें मेवाड़ी भोजन के साथ राजस्थानी व्यंजनों जैसे दाल बाटी चूरमा, मक्की की रोटी, सरसों का साग, दाल ढोकले, मक्खी राब सबसे ज्यादा फेमस है.

उदयपुर डेस्टिनेशन के लिए फेमस :उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है.बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details