उदयपुर .पर्यटकों की ओर से यहां की आवभगत, रॉयल हॉस्पीटैलिटी, हेरिटेज आदि को पसंद किया जा रहा है. पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अभी मानसून सीजन चल रहा है। अब भी काफी संख्या में पर्यटकों की इन्क्वायरी आ रही है। पर्यटक वीकेंड पर पर्यटन स्थलों की टाइमिंग और पार्किंग के बारे में जानकारी की मांग रहे हैं। सबसे ज्यादा इन्क्वायरी सज्जनगढ़ किले की आ रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी बड़ी संख्या में देशी-विदेशी टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.क्योंकि पिछले सालों में उदयपुर को लगाता अलग-अलग मैगजीन ने नवाजा है. वहीं दूसरी ओर उदयपुर की खूबसूरती और इनावर्ड की वजह से भी उदयपुर को पहली पसंद बना रहे हैं टूरिस्ट. वहीं पर्यटन अधिकारी शिखा ने बताया कि उदयपुर में मानसून के कारण सभी जिले लबालब है वही उदयपुर के पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं खास बात यह है.उनसे आगामी नवंबर और दिसंबर साल के अंतिम महीनों की इंक्वायरी भी अभी से आने लगी है.
होटल व्यवसाय में भी खुशी की लहर:होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में समय से पहले सभी जिले की झीलें पानी लबालब हो चुकी है मानसून मेहरबान है. वहीं आगामी महीनों की बुकिंग भी अभी से शुरु हो गई है. इसके साथ ही छोटे-बड़े फाइव स्टार होटलों में भी बुकिंग के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों के साथ विदेशों से भी टूरिस्ट नवंबर-दिसंबर की बुकिंग करा रहे हैं. इसके साथ ही बुकिंग में भी अलग-अलग पैकेज दिया जा रहा है जिसमें ब्रेकफास्ट और अन्य सुविधाएं शामिल है.
सेलिब्रिटीज ने अपने शादी के लिए चुना उदयपुर को :हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी झीलों की नगरी उदयपुर घूमने के लिए आए थे. अपनी सगाई के बाद दोनों उदयपुर में अपनी शादी को लेकर रिसोर्ट देख रहे हैं. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर आते रहते हैं.