उदयपुर.अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में विशेष पहचान बन चुका उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर मनाने के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुन रहे हैं. बड़ी संख्या में देसी- विदेशी सैलानियों ने नए साल का जश्न बनाने के लिए उदयपुर को अपनी पहली पसंद बनाया है. यही कारण है, कि उदयपुर में अब तक 60 फीसदी से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक हो चुके हैं. इतना ही नहीं इस बार होटल मालिकों ने बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर के ऑफर और खास इंतजाम किए हैं जिससे नए साल का जश्न उनके लिए यादगार बन जाए
सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नया साल : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूबसूरती के लिए ख्याति प्राप्त जिसे लोग अलग-अलग नाम से भी जानते हैं. झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस, राजस्थान का कश्मीर ऐसे ही अनेंकों नामों से सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाने वाले उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान है. सर्दी की छुट्टियों और नये साल के स्वागत के जश्न में शामिल होने के लिए भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख किये हुए हैं. अब नए साल के पहले ही उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में इस बार नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने का अनुमान है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राजपूताना शान-बान के लिए झीलों की नगरी को जाना जाता है. उदयपुर बॉलीवुड सेलब्स का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस भी है.
पढ़ें:झीलों की नगरी उदयपुर में उमड़े टूरिस्ट, नव वर्ष पर टूट सकते हैं पर्यटकों की संख्या के रिकॉर्ड
अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक: नए साल का जश्न मनाने के लिए उदयपुर में इस बार खासी धूम देखी जा रही है. होटल व्यवसाईयों के अनुसार अब तक उदयपुर में 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. वही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल व्यवसाईयों ने भी अलग-अलग ऑफर और नए साल पर विशेष इंतजाम किए हैं. होटल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछली बार की तुलना में उदयपुर में इस बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट आएंगे, क्योंकि उदयपुर की खूबसूरत झीलें हर किसी को आकर्षित करती हैं. इस बार आने वाले देसी-विदेशी मेहमानों के लिए होटल व्यवसाईयों की ओर से विशेष तौर से इंतजाम किए गए जिसमें अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं. उदयपुर में नॉरमल होटल से लेकर फाइव स्टार तक अलग-अलग पैकेज दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर में 1000 रूम से लेकर एक लाख रुपए तक के खास रूम हैं, जिसमें विशेष तौर के इंतजाम भी किए गए हैं. होटल और रिसॉर्ट में न्यू ईयर को लेकर डीजे पार्टी का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके साथ पैकेज के लिए दो रूम का विशेष लंच डिनर पार्टी भी रखी गई है. इसमें डीजे नाइट, खाना और कैम्प में नाइट स्टे की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए इवेंट करवाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है. 31 दिसंबर की शाम विशेष व्यंजनों से 2023 की विदाई और 1 जनवरी 2024 पर विशेष व्यंजनों से नए साल का स्वागत किया जाएगा. मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें खासकर दाल बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजन शामिल किए गए हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी: यहां कैपिंग, कैम्प फायर, इनडोर सहित अन्य अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. हर होटल का अपना अलग अंदाज होगा.उदयपुर अब नए साल के स्वागत के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है इसीलिए यहां साल के अंत में होटल्स में जगह नहीं मिलती है. उदयपुर में पर्यटकों को रंगारंग पार्टी के साथ यादगार पार्टी करने का मौका मिलेगा. होटल मालिक ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. इन फाइव स्टार होटलों में पर्यटकों के ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो के साथ मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें: करतब और कलाबाजियों के साथ आ रहा है 'सिद्धी धमाल' ग्रुप, शिल्पग्राम महोत्सव में करेंगे परफॉर्म