उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर में अब पर्यटन फिर (Tourism boom in Udaipur) अपने पूरे शबाब पर है. दिवाली का पर्व नजदीक आने के साथ ही बड़ी संख्या में सैलानी झीलों की नगरी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल इंडस्ट्रीज में भी 2 साल बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग उदयपुर में दीवाली मनाने के लिए आते हैं. ऐसे में लोग अभी से ही लगातार होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं. अब तक उदयपुर में 60 फीसदी से ज्यादा होटलों में बुकिंग हो चुकी है.
अब तक 60 फ़ीसदी बुकिंग : पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र पर भी गहरा प्रभाव पड़ा. कोरोना महामारी की बंदिश के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पाए थे. लेकिन अब कोरोना का साया हटने के साथ ही इस फेस्टिवल सीजन पर्यटक शहर की तरफ रुख कर रहे हैं. उदयपुर में करीब 1000 से भी अधिक होटले हैं. जिसमें से अब तक 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटलों में बुकिंग हो चुकी है. इस बार होटल व्यवसायियों ने भी अलग-अलग ऑफर दिए हैं. जिससे लोगों का ज्यादा से ज्यादा स्टे हो सके. पिछले साल होटलों ने 2 रात और 3 दिन के ऑफर दिए थे. इस बार 4 रात और 5 दिन के स्टे ऑफर दे रहे हैं.
झीलों की नगरी में फिर पर्यटन का बूम. पढ़ें. Rajasthan Tourism: डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर राज्य के स्थानीय भाषा में होगा प्रचार
होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश ने बताया कि 2 साल बाद यह दिवाली कोरोना की बंदिशों (Hotels booked in Udaipur) से आजादी के साथ मनाई जाएगी. ऐसे में उदयपुर में भी देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर टूरिस्ट गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, और दक्षिण भारतीय राज्यों के पर्यटक लगातार बुकिंग करवा रहे हैं. इस बार ज्यादातर पर्यटक गुजरात से भी आ सकते हैं. यह पर्यटक श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा राजसमंद जाते हैं. लाभ पंचमी तक इनका पग फेरा मेवाड़ में बना रहता है. इन 5 दिनों तक यह पर्यटक झीलों की नगरी के अलावा राजसमंद और आसपास के जिलों में भ्रमण के लिए जाते हैं.
बड़ी संख्या में सैलानी कर रहे उदयपुर का रुख होटल व्यवसाई उषा शर्मा ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग (Offers in Hotels in Udaipur) ऑफर भी दिए जा रहे हैं. दिवाली पर इस बार पर्यटक में तेजी रहेगी क्योंकि अभी से ही होटल रिसोर्ट में 50 फ़ीसदी से ज्यादा बुकिंग हो गई है. होटल व्यवसाई मौर्य प्रताप सिंह ने बताया कि ज्यादातर पर्यटक गुजरात से आते हैं. ऐसे में उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर लगातार जाम होने के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. प्रशासन इस समस्या को जल्द निजात दिलाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आ सकें.