उदयपुर.एक टाइगर जिसकी दहाड़ से रणथंभोर का जंगल थर्रा उठता था इन दिनों वर मुश्किल में है. बाघ T24 जिसे उस्ताद नाम दिया गया है, रणथंभौर जंगल का राजा कहा जाता था. इन दिनों उस्ताद के पैर की हड्डी बढ़ने के कारण (Ustad in Sajjangarh Biological Park) उसे चलने फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बीते 6 सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रहे उस्ताद के एक पैर की हड्डी बढ़ गई है. ऐसे में दौड़ने में परेशानी से वह शिकार भी नहीं कर पा रहा है.
डॉक्टर हंस कुमार से मिली जानकारी के अनुसार उस्ताद (टाइगर T24) के पिछले पैर में सूजन हो गई है जिसकी जांच करवाई गई थी. इसके बाद उस्ताद की निगरानी के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. पिछले दिनों बाघ के पैर का एक्सरे भी किया गया था जिसमें उसके दाहिने पैर की हड्डी बढ़ी पाई गई थी. उसके बाद 1 महीने तक डॉक्टरों ने इसे अलग फिटमेंट दिया गया जिससे उसको थोड़ा आराम मिला था, लेकिन हड्डी बढ़ने के कारण (Tiger Ustad leg bone grows) उसे फिर चलने फिरने में तकलीफ हो रही है. इस कारण उस्ताद पीछे का एक पैर उठाकर चल रहा है. फिलहाल उस्ताद को खाने पीने में कोई समस्या नहीं है. वह पिछले दिनों की तरह ही अपनी डाइट ले रहा है.