राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : ज्वेलरी शोरूम में चोरी का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार - चोरी का खुलासा

उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र के पास ज्वेलरी शॉप में चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि दुकानदार के रिश्तेदार ने की थी. आज पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा

By

Published : Jul 12, 2019, 7:52 PM IST

उदयपुर.घंटाघर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मिलन ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी किशन सिंह ज्वेलरी कारोबारी का रिश्तेदार है और दो साल पहले उसने यहां पर 6 महीने काम भी किया था. किशन ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया. आरोपियों ने ज्वेलरी शोरूम से करीब 80 तोला सोना और 17 किलो चांदी के आभूषण चोरी किये थे.

एएसपी मेवाड़ा ने आगे बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी उसी दिन उदयपुर से गुजरात के सूरत भाग गये. वहीं, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गये थे. जिसके बाद पुलिस की तीन टीमें अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details