उदयपुर. जिले में बुधवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. तीसरे चरण में उदयपुर जिले के कुल 94 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिनके लिए मंगलवार को मतदान दल रवाना किए गए.
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी और निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही. वहीं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता भी भेजा गया है.
उदयपुर की 94 पंचायतों में होंगे तीसरे चरण के पंचायतीराज चुनाव पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का मतदान कल, 1700 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि कल गिर्वा तहसील की 45 और मावली की 49 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे और परिणाम भी देर शाम तक जारी कर दिए जाएंगे. इस चुनाव में 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. बता दें कि इससे पहले दो चरणो में जिले की 11 पंचायत समितियों में हो चुनाव हो चुकें हैं.