उदयपुर. अल्प प्रवास के दौरान उदयपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी सरकार की जनता को समर्पित किसी भी नीति का प्रदेश की कांग्रेस सरकार विरोध करती है. चाहे वह 10 प्रतिशत आरक्षण का मामला हो या फिर आयुष्मान भारत योजना का.
हर योजना को प्रदेश में लागू करने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह विफल रही है. वहीं अब प्रदेश की सरकार मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन को भी लागू नहीं करना चाहती है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है और यह नीति प्रदेश की जनता के लिए हानिकारक है.