राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरपंच कर रहा था शराब की तस्करी...फार्म हाउस से पकड़ी गई 20 लाख से ज्यादा की शराब - police

उदयपुर के डबोक दरौली सरपंच प्रकाश डांगी के फार्म हाउस पर आबकारी विभाग की ईपीएफ विंग की टीम ने  छापामार कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में तस्करी के लिए रखी हरियाणा मेड अवैध शराब पकड़ी गई.

उदयपुर जिले का यह सरपंच कर रहा था दारू की तस्करी

By

Published : Jul 2, 2019, 10:18 AM IST

उदयपुर.जिले में आबकारी विभाग की ईपीएफ विंग की टीम ने डबोक के दरौली सरपंच प्रकाश डांगी के फार्म हाउस पर छापा मार बड़ी संख्या में तस्करी के लिए रखी हरियाणा मेड अवैध शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है.फार्म हाउस को अवैध शराब का गोदाम बनाया हुआ था. फार्म हाउस के कमरों में अवैध शराब के कार्टन रखे हुए थे.

उदयपुर जिले का यह सरपंच कर रहा था दारू की तस्करी

आबकारी टीम देर रात तक फार्म हाउस में रखे शराब कार्टन की गिनती करती रही. आबकारी अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही जारी है, टीमें मौके पर कार्रवाई के साथ ही दरौली सरपंच प्रकाश डांगी की तलाश कर रही है. सरपंच घर से अभी फरार है उसके दरौली में बने एक फार्म हाउस पर आबकारी की 2 टीमों ने छापा मारा है. फार्म हाउस पर बने कमरों में अवैध शराब के 500 से ज्यादा कार्टन बरामद हुए है और गिनती अभी जारी है.

यह शराब हरियाणा मेड है अब तक कि कार्यवाही में पता चला है कि फार्म हाउस को तस्करी के लिए लायी गयी शराब का गोदाम बनाया हुआ था. यहां शराब लाकर इकट्ठी होती थी और फिर गुजरात और स्थानीय मार्किट में सप्लाई होती थी. सरपंच के पकड़े जाने पर ही पता चलेगा कि वह यहां के लोकल मार्किट में हरियाणा की शराब अवैध रूप से कैसे बेचता था. साथ ही गुजरात मे किन तस्करों से मिलीभगत कर वहां सप्लाई करता था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details