उदयपुर. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा एक बार फिर उदयपुर लोकसभा सीट से ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. मीणा मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता को मंदिर, मस्जिद के नाम पर लड़ाती है. जबकि जनता के मूल मुद्दों से सरकार का कोई सरोकार नहीं जुड़ा है.
टिकट की पूरी उम्मीद से लबरेज रघुवीर मीणा ने कहा- जनता इस बार मोदी के बहकावे में नहीं आने वाली - Udaipur
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा एक बार फिर उदयपुर लोकसभा सीट से ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. मीणा मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता को मंदिर, मस्जिद के नाम पर लड़ाती है. जबकि जनता के मूल मुद्दों से सरकार का कोई सरोकार नहीं जुड़ा है.
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने भाजपा पर साधा निशाना
ईटीवी से खास बातचीत में मीणा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को सिर्फ जुमले दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंदिर, मस्जिद के नाम पर जनता को भ्रमित करती है जबकि मूल मुद्दे अब भी वही के वही हैं.
उन्होने कहा कि पिछले 5 साल में नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले चुनावी मेनिफेस्टो की एक भी योजना को पूरा नहीं किया. ऐसे में अब जनता मोदी के किसी भी बातों में आने वाली नहीं है और देश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
Last Updated : Mar 28, 2019, 9:18 PM IST