राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद ने भगवान से मांगी थी झीलें लबालब होने की मन्नत, पूरी होने पर निकाली पदयात्रा - MP vows to fill the lake

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने मंगलवार को अपनी मन्नत पूरी होने पर फतह बालाजी मंदिर से फतेहसागर तक पदयात्रा निकाली है. पिछले दिनों उदयपुर में बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते शहर की सभी प्रमुख झील और नदियां सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. जिसे लेकर सांसद मे मन्नत मानी थी.

सांसद ने निकाली पदयात्रा, MP took out the march

By

Published : Sep 3, 2019, 9:03 PM IST

उदयपुर. सांसद अर्जुन लाल मीणा ने मंगलवार को अपनी मन्नत पूरी होने पर फतह बालाजी मंदिर से फतेहसागर तक पदयात्रा निकाली है. पिछले दिनों उदयपुर में बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते शहर की सभी प्रमुख झील और नदियां सूखने की कगार पर पहुंच गई थी और पेयजल किल्लत की समस्या खड़ी हो गई थी.

मन्नत पूरी होने पर सांसद ने निकाली पदयात्रा

ऐसे में उदयपुर के सांसद ने फतेह बालाजी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर फतेहसागर झील लबालब हो गई तो वह फतेह बालाजी से फतेहसागर तक पदयात्रा निकालेंगे और अब जब फतेहसागर लबालब हो गई तो मीणा ने अपने इस संकल्प को मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पूरा किया. उदयपुर की लाईफलाईन कही जाने वाली फतहसागर झील के लबालब होने पर मंगलवार को सांसद अर्जुनलाल मीणा ने पदयात्रा निकाली.

पढ़ें- केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना

दरअसल, सांसद मीणा ने यह मन्नत मानी थी की अगर फतहसागर झील ओवरफ्लो होगी तो वे फतह बालाजी मंदिर में दर्शन कर फतहसागर झील तक पदयात्रा करेंगे. वहीं अब लंबे इंतेजार और इन्द्रदेव की मेहरबानी के चलते झील ओवरफ्लो हो रही हैं, ऐसे में सांसद अर्जुनलाल मीणा अपनी मन्नत पुरी करने के लिये पहुंचे. सांसद मीणा ने फतेहबालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने समर्थकों के साथ पैदल फतेहसागर झील के लिये रवाना हुए.

फतेहसागर झील पर पहुंचने के बाद सांसद ने झील की जलराशी में पुष्प अर्पित कर पूजा की और अपनी मन्नत पूरी की. वहीं इस मौके पर सांसद मीणा ने झील लबालब होने पर खुशी जाहिर की हैं और पर्यटन के लिये भी इसे शुभसंकेत बताया है. बता दें कि इस मौके पर विधायक फूल सिंह मीणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न समाज के प्रतिनिधी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details