राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस का अंत नजदीक, नेता प्रतिपक्ष बनाने लायक भी सीटें नहीं आई: कटारिया - लोकसभा

उदयपुर में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस देश में अपने अंत की ओर है. उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण सभी क्षेत्रों से कांग्रेस का सफाया हो गया है. और आज कांग्रेस की स्थिति यह हो गई है कि वह प्रतिपक्ष का नेता भी नहीं बना सकते हैं.

पहली बार देश में नहीं होगा प्रतिपक्ष का नेता

By

Published : May 25, 2019, 10:48 AM IST

Updated : May 25, 2019, 11:33 AM IST

उदयपुर.देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रतिपक्ष का नेता नहीं होगा यह कहना है राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का. उदयपुर में कटारिया अपने उस बयान का जवाब दे रहे थे. जिसमें उन्होंने कांग्रेस की जड़ों में तेजाब डालने की बात कही थी.

मीडिया के सवालों का जवाब देते गुलाब चंद कटारिया

कटारिया ने कहा कि मैंने यह बयान 2003 में दिया था और तब से अब तक आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के कितने वटवृक्ष साफ हो गए हैं. उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण सभी हिस्सों से कांग्रेस का सफाया हो रहा है और आज यह स्थिति आ गई है कि कांग्रेस अपने दम पर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना सकती.

ऐसी स्थिति देश में पहली बार आई है और यह स्थिति साफ करती है कि अब देश में कांग्रेस का अंत होने वाला है. आपको बता दें कि हमेशा अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले गुलाब चंद कटारिया का यह बयान काफी चर्चा में रहा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस की जड़ों में तेजाब डाल दूंगा.

आज एक बार फिर लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटारिया ने अपने इस बयान के आगे कुछ लाइनों को जोड़ा और बताया कि किस तरह कुछ ही सालों में कांग्रेस के वह वटवृक्ष खत्म हो गए. जिन्होंने देश पर राज किया तो वहीं अब कांग्रेस की स्थिति अंत की ओर है.

Last Updated : May 25, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details