राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे ई-मित्र संचालक, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - ईमित्र

उदयपुर में मंगलवार को ईमित्र संचालंकों का अपनी 5 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर गुस्सा फूट पड़ा. शहर के देहली गेट पर एकत्रित होकर ई-मित्र संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

ईमित्र संचालकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2019, 5:01 PM IST

उदयपुर. शहर में मंगलवार को ई-मित्र संचालकों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इस दौरान ई-मित्र संचालक देहली गेट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे और भविष्य में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ई मित्र संचालकों ने एक दिन की हड़ताल रखी. अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ई-मित्र संचालकों ने अपनी दुकानें बंद रखते हुए विरोध दर्ज कराया. दरअसल ई-मित्र संचालकों की यह आरोप हैं कि सरकार उनके हितों पर कुठाराघात करने से नहीं चुक रही है. ऐसे में मंगलवार को सभी ई मित्र संचालकों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए सरकार से अपनी मांगों को पुरा करने के पोस्टर दुकानो के बाहर चस्पा कर दिये. इस दौरान देहलीगेट पर ई-मित्र संचालक जमा हुए और वहां सभी दुकानें बंद करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. संचालकों ने भविष्य में उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ईमित्र संचालकों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले भी ईमित्र संचालक कई बार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. बावजूद इसके अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है. ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर जहां ईमित्र संचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. ऐसे में अब देखना होगा राज्य सरकार ईमित्र संचालकों की पांच सूत्रीय मांगों को कब तक पूरा करती है ताकि भविष्य में आम जनता को परेशान ना होना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details