उदयपुर. शहर के कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में रखे 2 लाख 15 हजार रुपए के नोट को दीमक चाट गए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता अपने लॉकर में पड़े रुपए निकाल कर घर लाई तो सारे रुपयों में दीमक लगी थी. सुनीता ने बैंक मैनेजर को इसकी शिकायत की है.
500-500 के नोटों को दीमक ने चाटा :सुनीता मेहता के भाई मनोज ने बताया कि जैसे ही मेरी बहन ने पैसे निकालने के लिए लॉकर खोला तो पूरे लॉकर में दीमक लगी हुई थी. एक थैली में 500-500 के चार बंडल रखे हुए थे जिनमें करीब 2 लाख से अधिक रुपए बताए गए हैं. घर जाने के बाद जैसे ही पैसे निकालकर देखा तो उन पर दीमक लगी हुई थी.
पढ़ें. 'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' के नोट लेकर ठग निकले ट्रैक्टर खरीदने, एक पुलिस के हत्थे चढ़ा
महिला के भाई ने बताया कि लॉकर के पास की दीवार में दीमक लगी हुई थी, लेकिन बैंक प्रशासन ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया. इस कारण दीमक वहां रखे रुपयों तक पहुंच गई. पैसे सफेद रंग में कपड़े में लपेट कर रखे थे. इस घटना के बाद अन्य लॉकर में भी दीमक लगने की आशंका जताई जा रही है.
बैंक के मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले का पता चलते ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है. ग्राहक को शुक्रवार को बैंक बुलाकर उससे पूरे मामले की जानकारी भी ली गई है, ताकि पूरे मामले का समाधान किया जा सके. दीमक किन कारणों से लगी है इसको लेकर बैंक प्रशासन बोलने को कुछ तैयार नहीं है.