उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार सुबह जिले में हल्की बूंदाबांदी ने शहरवासियों को एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया. शुक्रवार सुबह उदयपुर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. इससे उदयपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया.
पहले भी मौसम विभाग ने उदयपुर समेत आसपास के कई इलाकों में मावठ होने की संभावना जताई थी. ऐसे में शुक्रवार को हुई हल्की बूंदाबांदी ने शहरवासियों और किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में सर्द हवाओं और बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में उदयपुर में सर्दी अब अपने चरम पर पहुंच रही है.