राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: उदयपुर में ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

उदयपुर में मंगलवार को हुए छात्र संघ चुनाव के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. शहर के कॉमर्स कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत करवाया.

उदयपुर छात्रसंघ चुनाव, छात्रसंघ चुनाव हंगामा, Udaipur Students Union Election

By

Published : Aug 27, 2019, 5:13 PM IST

उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला. वहीं इस हंगामे में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी के गाड़ी के कांच तक फोड़ दिए.

उदयपुर में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

जानकारी के अनुसार सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय कॉमर्स कॉलेज में कुछ छात्र-छात्राएं फर्जी तरीके से किसी अन्य विद्यार्थी के आई कार्ड लेकर वोट डालने चले गए. मामले की जानकारी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लगा तो उन्होंने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज का मुख्य द्वार खुलवाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने फर्जी वोटिंग के मामले में कार्रवाई करने की बात कही तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आक्रोश कम हुआ.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: मतदान में भी बेटियों ने मारी बाजी, बांसवाड़ा के गर्ल्स कॉलेज में 4 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग

वहीं कॉमर्स कॉलेज के बाहर शरारती तत्वों ने छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान बागड़ी के समर्थक इस घटना के बाद आक्रोशित हो गए और संभावित आरोपियों के साथ मारपीट करने लगे. पुलिस ने इस दौरान बागड़ी सहित अन्य छात्रों को समजाइश कर मामले को शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details