उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला. वहीं इस हंगामे में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी के गाड़ी के कांच तक फोड़ दिए.
जानकारी के अनुसार सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय कॉमर्स कॉलेज में कुछ छात्र-छात्राएं फर्जी तरीके से किसी अन्य विद्यार्थी के आई कार्ड लेकर वोट डालने चले गए. मामले की जानकारी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लगा तो उन्होंने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज का मुख्य द्वार खुलवाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने फर्जी वोटिंग के मामले में कार्रवाई करने की बात कही तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आक्रोश कम हुआ.