राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के गोगुंदा में विधिक सेवा प्राधिकरण का मेगा शिविर संपन्न - जिला विधिक प्राधिकरण

राजस्थान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर उदयपुर में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में ब्लड डॉनेशन और नेत्र जांच कैम्प का उद्घाटन किया.

उदयपुर में विधिक सेवा प्राधिकरण का मेगा शिविर संपन्न

By

Published : Jul 14, 2019, 8:49 PM IST

उदयपुर.गोगुंदा में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला सेशन न्यायाधीश रविंद्र कुमार महेश्वरी ने हिस्सा लिया. शिविर में राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए. जिसके माध्यम से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई गईं.

विधिक सेवा प्राधिकरण का मेगा शिविर संपन्न

गोगुन्दा उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित कृषि एवं वन उपज गौण मण्डी परिसर में रविवार को विधिक सेवा मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन जज रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने की. जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में ब्लड डॉनेशन व नेत्र जांच कैम्प का उद्घाटन किया. अतिथियों ने शिविर में लगाई गई हर स्टॉल का जायजा लेते हुए स्टॉल पर सेवाएं दे रहे लोगों से जानकारियां ली. वहीं मंच पर प्राधिकरण की सचिव रिद्धिमा शर्मा, गोगुन्दा के एसीजेएम सरफराज नवाज, उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत वैष्णव मौजूद रहे.

शिविर के समापन समारोह में जिला सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने मेगा शिविर के आयोजन करने पर एसीजेएम सरफराज नवाज को पुरस्कृत किया. वहीं गोगुन्दा बार एसोसिएशन ने जिला सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार माहेश्वरी व प्राधिकरण की सचिव रिद्धिमा शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट किए. इस मौके पर जिला सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधिक सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार और न्यायिक योजनाओं के लाभ से लोगों को अवगत कराना है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details