राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : उदयपुर का ये परिवार दे रहा पुरानी तस्वीरों को जीवन दान, 75 साल से 'आर्ट ऑफ हैंड कलरिंग' को रखा है जीवित - पेंटिंग के चिकित्सक

उदयपुर के इस परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी प्राचीन तस्वीरों को सजीव और नया बनाने का काम किया जा रहा है. देसी-विदेशी पर्यटकों को ये पेंटिग्स खूब भाते हैं. जानिए कैसे ये परिवार आधुनिकता के दौर में भी 'आर्ट ऑफ हैंड कलरिंग' को जीवित रखने में जुटा हुआ है...

art of hand coloring
art of hand coloring

By

Published : Jul 19, 2023, 11:24 PM IST

उदयपुर का ये परिवार दे रहा पुरानी तस्वीरों को जीवन दान

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आज भी हजारों वर्ष पुरानी पेंटिंग की कला को संवारने का काम किया जा रहा है. इस प्राचीन पेंटिंग की कला को संवारने के लिए एक परिवार की तीन पीढ़ियां पिछले 75 साल से अनवरत काम करने में जुटी हुई है. अब उनकी इस अद्भुत पेंटिंग कला को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में विशेष पहचान मिली है. जिन राजा-महाराजाओं के समय सिर्फ ब्लैक एंड वाइट फोटो हुआ करते थे, उन्हें प्राकृतिक कलर से रंगीन करने के साथ उनको फिर से नया स्वरूप दिया जा रहा है.

गोल्ड और सिल्वर का उपयोग कर पेंटिंग को बनाया जाता है अट्रैक्टिव

तीन पीढ़ियों ने प्राचीन पेंटिंग को संवारा :उदयपुर के चांदपोल इलाके में रहने वाले राजेश सोनी के दादा ने प्राचीन पेंटिंग संवारने और विलुप्त होती कला को बचाने कार्य शुरू किया था. इस काम को राजेश सोनी के पिता ललित सोनी ने भी अनवरत आगे बढ़ाया. अब राजेश इस कला को अपने नए तरीके से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पिछले 75 साल से इन तीन पीढ़ियों ने अलग-अलग पेंटिंग को नया स्वरूप देने के साथ इस कला को आगे बढ़ाया है. राजेश सोनी ने बताया कि इस कला को 'आर्ट ऑफ हैंड कलरिंग' कहा जाता है. साल 1953 में उनके दादा ने इस प्राचीन कलाकृति से चित्र बनाना शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और प्राचीन कला विलुप्त होती गई. वर्तमान समय में कलर फोटोग्राफी होने से प्राचीन हस्तनिर्मित पेंटिंग का हैंड कलरिंग का काम विलुप्त सा हो गया था.

'आर्ट ऑफ हैंड कलरिंग'

पढ़ें. Special : ये हैं पेंटिंग के चिकित्सक, जिन्होंने 7 हजार चित्रों को दिया नया जीवन

प्राचीन पेंटिंग को संवारने के लिए किया रिसर्च :राजेश सोनी ने बताया कि प्राचीन पेंटिंग को संवारने के लिए कई वर्षों तक रिसर्च किया, जिसमें उनके पिता ने भी उनका बड़ा सहयोग किया. राजा महाराजाओं के दौरान की पुरानी तस्वीरों, चित्रों पर रिसर्च करने के बाद वर्तमान पेंटिंग में उसे ढालने का काम किया गया. अब राजेश पुराने समय की इस पेंटिंग की कला को वर्तमान सांचे में ढालकर पुरानी झलक दिखा रहे हैं. राजेश पेंटिंग को बनाने में सोने और चांदी का भी उपयोग करते हैं. राजेश सोनी ने बताया कि पेंटिंग्स पर सोने और चांदी का वर्क करके उन्हें नया स्वरूप दिया जा रहा है. सोने और चांदी को पेंटिंग पर लगाने का अपना एक तरीका होता है. किसी चित्र में जिस जगह पर सोने-चांदी के वर्क करना होता है, उस जगह पर वर्क को हाथ से काटकर चिपकाया जाता है ताकि सोने का इफेक्ट पूरे चित्र पर दिखाई दे सके. इसके साथ ही अन्य कलर का उपयोग करते हुए उसकी चमक को अपने अनुसार बढ़ाया जाता है.

पुरानी तस्वीरों को नया रूप देते हैं राजेश

राजेश कर रहे बाइक सीरीज पर काम :राजेश सोनी ने बताया कि प्राचीन समय में लोग आने-जाने के लिए हाथी, घोड़े, ऊंट को उपयोग में लेते थे, लेकिन वर्तमान समय में बड़े-बड़े वाहनों का उपयोग किया जाता है. ऐसे में पुराने जमाने की तस्वीरों को देखकर वर्तमान को पुराने समय की तस्वीरों में ढालने का काम किया जा रहा है. वर्तमान समय के नजरिए को पुरानी कला से बनाया जा रहा है, जिससे यह कला काफी आकर्षित लगने के साथ ही मन मोहित करने वाली होती है.

पढ़ें. Sandalwood Carving Artists : चंदन की लकड़ी से बनी बेशकीमती कलाकृतियों के अमेरिकी राष्ट्रपति भी मुरीद, जयपुर का यह परिवार है इस कला में माहिर

देश-दुनिया के पर्यटक कर रहे पसंद :राजेश ने बताया कि उनकी इस कला को उदयपुर घूमने आने वाले देसी-विदेशी सैलानी भी काफी पसंद कर रहे हैं. कई पर्यटक अलग-अलग तस्वीरों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. राजेश ने बताया कि उन्होंने विदेशों में जाकर भी अपनी इस कला को दिखाया है. यूरोप की कंट्री जैसे फ्रांस, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड, ऑस्ट्रिया के अलावा अन्य कई देशों में भी राजेश अपनी पेंटिंग प्रदर्शित कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि हजारों रुपए से शुरू होकर तस्वीर का मूल्य लाखों रुपए तक जाता है.

प्राचीन पेटिंग को वर्तमान से जोड़ देते हैं नया रूप

जीवित रखे हुए हैं कला : सोनी 2006 से चांदी और सोने के वर्क से पेंटिंग बना रहे हैं. अपनी कला को देश ही नहीं विदेशों में भी व्यक्तिगत और समूह में प्रदर्शित कर चुके हैं. राजेश के दादाजी दरबार के समय तत्कालीन महाराणा की फोटोग्राफी किया करते थे, जिन्हें ब्लैक-वाइट फोटो को पेंटिंग के माध्यम से कलर किया करते थे. आधुनिकता आने से यह पद्धति विलुप्त होती जा रही है, लेकिन राजेश पुरातन पेंटिंग कला को वर्तमान में भी जीवित रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details