उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. वारदात में पुत्र ने पिता की कुदाल मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. दर्शन मांडवा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता-पुत्र के बीच खेत में काम करने के दौरान कहासुनी हो गई.
पुत्र ने आवेश में आकर पिता पर हमला बोल दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. खेत में खुदाई के दौरान पिता-पुत्र में कोई विवाद हो गया था जिस पर आरोपी युवक ने कुदाल पिता के सिर पर मारा था जिससे उसे गंभीर चोट आई थी. जब पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो सामने आया कि पिता पुत्र खेत में खुदाई कर रहे थे इस दौरान विवाद हो गया और आवेश में आकर उसने उन पर हमला कर दिया.