राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Death in Snake Bite : उदयपुर में सांप के काटने से खेत में खेल रहे भाई-बहन की मौत - Rajasthan Hindi News

Death in Snake Bite, राजस्थान के उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. सांप के काटने से खेत में खेल रहे दो मासूमों की मौत हो गई. दोनों आपस में भाई-बहन थे. यहां जानिए पूरा मामला...

Snake Bite in Udaipur
Snake Bite in Udaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 9:40 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना इलाके से एक सनसनी खबर सामने आई है, जहां सांप के काटने से भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों भाई-बहन खेत में खेल रहे थे. इसी दौरान जहरीले सांप के काटने से दोनों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. गोगुंदा थाना क्षेत्र के मेडा मतारा फला की घटना बताई जा रही है.

खेत पर मां कर रही थी काम और बच्चे खेल रहे थे : स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उसे समय घटित हुई जब मृतक बच्चों की मां खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान दोनों मासूम बच्चे खेल रहे थे. जहरीले सांप ने इस दौरान दोनों को काट लिया. सांप के काटने से दोनों बच्चे जोर से चिल्लाए. चिल्लाने पर खेत में काम कर रहे लोग बच्चों के पास दौड़ कर आए. परिजनों ने अचेत अवस्था में निशा व सागर को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के पिता प्रकाश गमेती ने गोगुंदा पुलिस को सूचना दी.

पढे़ं :Rajasthan: नींद में थे मासूम भाई-बहन, सांप ने काटा, बालक की मौत, बच्ची की स्थिति गंभीर

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया. गोगुंदा थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इससे पहले ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया था कि सांप के काटने से दोनों बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए हैं.

थाना अधिकारी ने आगे बताया कि यह मामला दो दिन पुराना है. इसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 10 और 12 साल बताई जा रही है. ग्रामीण इलाकों में लगातार सांप के काटने के मामले सामने आ रहे हैं. इस घटना के बाद से ही मृतक बच्चों के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. चिकित्सक राजेश ने बताया कि सांप के काटने के मामलों में बच्चों को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर आना चाहिए, जिससे उनका उपचार किया जा सके. क्योंकि समय बीत जाने से जहर फैल जाता है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details