उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की ओर से जिले में अवैध रूप से शराब के विक्रय और परिवहन को रोकने के लिए धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सुखेर थाना की ओर से मुखबिर की सूचना पर अंबेरी पुलिया के पास एक पिकअप को पकड़ा गया, जिसमें हरी सब्जी और गोभी भरी थी. वहीं, सब्जी के नीचे प्लास्टिक की थैलियों में छुपाकर शराब परिवहन की जा रही थी, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया.
उदयपुरः सब्जी से भरे पिकअप में अवैध शराब परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार - राजस्थान हिंदी न्यूज
पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की ओर से जिले में अवैध रूप से शराब के विक्रय और परिवहन को रोकने के लिए धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सुखेर थाना की ओर से मुखबिर की सूचना पर अंबेरी पुलिया के पास एक पिकअप को पकड़ा गया, जिसमें हरी सब्जी और गोभी भरी थी. वहीं, सब्जी के नीचे प्लास्टिक की थैलियों में छुपाकर शराब परिवहन की जा रही थी, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया.
अवैध शराब परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंःRajasthan Bird Flu Update: 15 मोरों सहित 160 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 6450
वहीं, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है. उधर, हरी सब्जियां भीम उपखंड मजिस्ट्रेट बड़गांव उदयपुर के आदेशानुसार जरूरतमंद लोगों को वितरित कर गईं. लगातार जिले में अवैध शराब को लेकर धरपकड़ का अभियान जारी है. ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग की ओर से विशेष टीम बनाकर धर पकड़ का काम किया जा रहा है.