राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में सिंधी समाज ने 8 जगहों पर लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण - Rajasthan News

उदयपुर में सिंधी समाज ने कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाया है. गुरुवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की भी अपील की.

उदयपुर हिंदी न्यूज, corona vaccination camp in Udaipur
उदयपुर में सिंधी समाज ने कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

By

Published : Apr 1, 2021, 12:37 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर गुरुवार को सिंधी समाज की ओर से 8 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें समाज और अन्य लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उदयपुर में सिंधी समाज ने कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

मीडिया से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगानी चाहिए. इसलिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से सभी समाज के लोगों से वैक्सीन लगाने को लेकर कैंप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है. हमने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की थी कि वह आगे आकर वैक्सीनेशन में भाग लें. इसलिए मैं तारीफ करना चाहूंगा कि सभी समाज के लोगों ने अपने भवनों में टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए हैं. सिंधी समाज की ओर से 8 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. इन सभी सेंटर पर टीका लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर 250 लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की भी अपील की. साथ ही बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को जिला कलेक्टर ने मास्क पहनने की हिदायत दी. बता दें कि जिले में लगातार कोरोना केस दिनोंदिन बढ़ रहे हैं. बुधवार को जहां कोरोना के 112 मामले सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details