उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर गुरुवार को सिंधी समाज की ओर से 8 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें समाज और अन्य लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मीडिया से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगानी चाहिए. इसलिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से सभी समाज के लोगों से वैक्सीन लगाने को लेकर कैंप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है. हमने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की थी कि वह आगे आकर वैक्सीनेशन में भाग लें. इसलिए मैं तारीफ करना चाहूंगा कि सभी समाज के लोगों ने अपने भवनों में टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए हैं. सिंधी समाज की ओर से 8 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. इन सभी सेंटर पर टीका लगाया जा रहा है.