राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shocking Murder Case : पिता को मौत के घाट उतार और दफना दिया, बहन का सगे भाई पर गंभीर आरोप - पिता की बेरहमी से पिटाई

राजस्थान के उदयपुर में एक बहन ने अपने ही सगे भाई पर पिता की हत्या कर (Son Killed Father in Udaipur) शव दफनाने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुधवार को शव जमीन से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है.

Son Killed Father in Udaipur
दफनाए शव को बाहर निकाला

By

Published : Feb 1, 2023, 8:04 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

उदयपुर. जिले के परसाद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक पुत्र ने आवेश में आकर अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई थी. आरोपी पुत्र ने पिता के शव को खेत में दफना दिया था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ उसकी सगी बहन ने हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.

परसाद थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के बताया कि पूरा मामला थाना क्षेत्र का है. जहां फला चौराया निवासी प्रमिला पत्नी बाबूलाल मीणा ने अपने पिता की हत्या कर शव को घर के समीप जमीन में दफनाने का आरोप अपने बड़े भाई पर लगाया है. प्रमिला ने अपने पिता मृतक नवलराम मीणा (68 वर्ष) की हत्या कर शव घर के समीप गाड़ देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें :Crime in Jodhpur : हिस्ट्रीशीटर को दिनदहाड़े मारी गोली, फायरिंग से मची अफरा-तफरी

पिता पर बेटे की पत्नी के साथ बदसलूकी का आरोप : परसाद थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 7 दिसंबर की रात को उसके पिता नवलराम उनके घर के बाहर पटाल में खाट पर सोये थे. इसी दौरान आरोपी रामलाल जो दूसरे घर पे रहता था, वहां आया और अपने पिता के साथ मारपीट की और खाट सहित उठाकर पटक दिया. इस मारपीट में गंभीर घायल नवलराम को उनके छोटे बेटे बहादुर व उसकी बुआ कंकु इलाज के लिए उमरडा स्थित हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां करीब महीना भर इलाज के बाद डॉक्टरों घर ले जाकर सेवा करने को कहा. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर वाले नवलराम को वापस घर लाए, जहां 10 जनवरी सुबह करीब चार बजे नवलराम की मौत हो गई.

थानाधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि पिता नवलराम बेटे रामलाल की पत्नी के साथ बदसलूकी करता था. जिसे लेकर उनकी आपस में मारपीट हुई थी. इस दौरान नवलराम की पीठ पर चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी बेटे ने अपने पिता के निधन के बाद शव को दफना दिया. लेकिन जब पूरी घटना की सूचना मृतक की बेटी को मिली तो उसने मंगलवार को मामला दर्ज कराया.

जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को दफनाए गए शव को जमीन से बाहर निकाल कर उदयपुर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव करीब 20 से 22 दिन पहले दफनाया गया था. मृतक व्यक्ति के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. आरोपी पुत्र मामला दर्ज होने की सूचना मिलने के साथ ही फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details