राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

21 से 30 दिसंबर तक चलेगा उदयपुर का शिल्पग्राम महोत्सव, राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे उद्घाटन - 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम

उदयपुर की पहचान बन चुका शिल्पग्राम महोत्सव इस बार 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. ग्राम महोत्सव में देश दुनिया के 1500 से अधिक कलाकार और शिल्पकार हिस्सा लेंगे. 21 दिसंबर को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शिल्पग्राम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

उदयपुर शिल्पग्राम खबर, udaipur shilpgram news
उदयपुर शिल्पग्राम

By

Published : Dec 18, 2019, 12:00 AM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस बार राज्यपाल कलराज मिश्र शिल्पग्राम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. आपको बता दें कि 10 दिन तक चलने वाले शिल्पग्राम महोत्सव में इस बार 21 राज्यों के 700 लोक कलाकार और 800 शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

21 से 30 दिसंबर तक चलेगा उदयपुर के शिल्पग्राम

शिल्पग्राम महोत्सव में देश की कला और संस्कृति को इस बार नए कलेवर में पेश करने की तैयारी की गई है. जिससे उत्सव में आने वाले लोगों को एक श्रेष्ठ भारत का वास्तविक स्वरूप दिख सके. साथ ही विभिन्न राज्यों के आदिवासी समाज के पारंपरिक नृत्य और वाद्य यंत्रों का भी इस दौरान प्रदर्शन किया जाएगा. शिल्पग्राम महोत्सव के दौरान पूरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन हर दिन शाम को मुक्तअकाशी रंगमंच पर देश के कोने-कोने आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं.

पढ़ें: 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

इस बार भी नागालैंड का बाजीमेरी, महाराष्ट्र का मलखंब लावणी नृत्य, उड़ीसा का उड़ीसा गोतिपुआ, सनमपुरी नृत्य और त्रिपुरा का होजागीरी सहित कई लोक कला इस दौरान प्रदर्शित की जाएंगी. शिल्पग्राम में राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ ही प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details