राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में शिल्पा शेट्टी ने अपने परिवार के साथ लेपर्ड सफारी का लिया आनंद, साझा किया खूबसूरत वीडियो - celebrities in Udaipur

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों अपने परिवार के साथ उदयपुर का ट्यूर किया. इस दौरान उन्होंने मंदिरों के दर्शन किए, प्राकृतिक छटा का आनंद लिया और आदिवासियों की जीवन शैली को करीब से देखा.

Bollywood actress Shilpa Shetty
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 4:26 PM IST

उदयपुर.दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए विशेष पहचान बन चुका नीली झीलों का शहर उदयपुर अब बॉलीवुड कलाकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है. पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति और परिवार के साथ उदयपुर घूमने के लिए पहुंची थी. उन्होंने उदयपुर में अपने परिवार के साथ काफी इंजॉय किया था, जिसके वीडियो उन्होंने अब अपने सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. उन्होंने उदयपुर से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित जैन अतिशय क्षेत्र अहिंदा पार्श्वनाथ पहुंच कर पति राज कुंद्रा, बेटे वियान के साथ दर्शन किए.

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो: दरअसल शिल्पा शेट्टी क्षेत्र परिसर में मां पद्मावती माताजी, क्षेत्रपाल बाबा की पूजा-अर्चना की. शिल्पा ने अहिंदा पार्श्वनाथ क्षेत्र की सुंदरता देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और पूरे कैंपस और यहां स्थापित प्रतिमाओं के बारे में जानकारी ली. मंदिर प्रबंधन की ओर से शिल्पा शेट्टी और परिवारजनों का स्वागत किया गया था. उन्होंने शीघ्र ही यहां फिर आने का कहा था शिल्पा वापसी के दौरान मोड़ी गांव में भी रुकीं और रास्ते में प्राकृतिक स्थल और जलाशय के पास रुक कर फोटो ली.

पढ़ें:Jaipur Royal Wedding: सलमान खान, अनिल कपूर व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे जयपुर...शाही शादी में शामिल

जयसमंद के घने जंगलों में लिया लेपर्ड सफारी का आनंद:इस दौरान उन्होंने एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील जयसमंद के पास लेपर्ड सफारी का भी आनंद लिया. इस दौरान उन्हें लेपर्ड भी दिखाई दिया. इस दौरान शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के बच्चों ने काफी वहां पर इंजॉय किया. जब घने जंगलों के बीच गाइड ने जब उन्हें लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी और जैसे ही सामने लेपर्ड दिखाई दिया, तो शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान एक छोटी बच्ची भी जंगल सफारी की जीप में मौजूद थी. जिसके साथ शिल्पा शेट्टी काफी मस्ती करती हुई भी नजर आई.

पढ़ें:VIDEO: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची बांके बिहारी मंदिर, यूं की राधे-राधे का जाप

आदिवासियों के बीच पहुंची शिल्पा शेट्टी:उदयपुर से घने जंगलों के बीच शिल्पा शेट्टी ने राजस्थानी कचोरी और चाय का लुफ्त लिया. वहीं घने जंगलों में मोर और एक आदिवासी परिवार को चूल्हा लेपते हुए देखा. वहीं शिल्पा शेट्टी ने एक परिवार में जाकर परंपरागत तरीके से छाछ बनाने की तरीका भी सीखा. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने आदिवासी बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई. वहीं गुनगुनी हो चुकी सर्दी के बीच उन्होंने अलाव का सहारा लिया. शिल्पा शेट्टी ने बकरी के बच्चों को चारा भी खिलाया.

पढ़ें:मां के साथ काशी पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर गंगा आरती को निहारा

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने अहिंदा पार्श्वनाथ मंदिर दर्शन से लेकर इस क्षेत्र के प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण के दौरान की तस्वीरें शामिल हैं. इस दौरान मंदिर में अनिल स्वर्णकार, गोविंद चौबीसा, पंडित हरिशंकर, ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रवीण संगावत सहित स्टाफ के लोग मौजूद थे. इससे पहले अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने पति करण ग्रोवर और बेटी देवी के साथ उदयपुर पहुंची थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details