राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरः RSS के प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर हुआ चिंतन, सांसद दीया कुमारी हुईं शामिल - Rajasthan News

उदयपुर में बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर गुरुवार को एक चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान राजसमंद की सांसद दीया कुमारी और उदयपुर महापौर गोविंद सिंह टाक समेत कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.

प्रताप गौरव केंद्र , Udaipur News
प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर हुआ चिंतन

By

Published : Feb 27, 2020, 11:18 PM IST

उदयपुर. जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बनवाए गए प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटक किस तरह से अधिक से अधिक बढ़े इसको लेकर गुरुवार को एक चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में राजसमंद की सांसद दिया कुमारी, उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक समेत उदयपुर और आसपास के जिलों के कई प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया.

प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर हुआ चिंतन

इस दौरान सभी ने भविष्य में प्रताप गौरव केंद्र के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति तैयार की. साथ ही उदयपुर और आसपास के जिले में आने वाले पर्यटकों को यहां लाने के लिए एक सार्थक प्रयास की बात कही.

पढ़ें-थाने में युवक की मौत : शुक्रवार को सदन में आएगा सरकार का जवाब, BJP ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

वहीं, इस दौरान राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने कहा, कि प्रताप गौरव केंद्र मेवाड़ की शान है. उन्होंने कहा, कि यहां पर मेवाड़ के वीर इतिहास की परछाई है, जिसे अब जन-जन तक पहुंचाने के लिए चिंतन और मंथन कर रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा, कि भविष्य में यहां ना सिर्फ राजस्थान बल्कि देश-दुनिया के पर्यटक आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details