राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: सलुंबर नगरपालिका का विस्तार, 10 नए राजस्व गांव शामिल - स्वायत्त शासन विभाग उदयपुर

उदयपुर के पंचायत समिति सलुंबर के अधिकारी क्षेत्र में 10 नए राजस्व गांव को नगर पालिका क्षेत्र सीमा में शामिल कर विस्तार किया गया है. विभाग के विशिष्ट शासन सचिव और निदेशक आरुषि मलिक ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह आदेश निकाले गए है.

udaipur news, सलुंबर नगरपालिका का विस्तार

By

Published : Nov 7, 2019, 1:46 AM IST

सलुंबर (उदयपुर).स्वायत्त शासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर पंचायत समिति सलुंबर के अधिकारी क्षेत्र में शामिल 10 राजस्व गांव को नगर पालिका क्षेत्र सीमा में शामिल करने के आदेश दिए है. विभाग के विशिष्ट शासन सचिव और निदेशक आरुषि मलिक ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह आदेश जारी किए है. वहीं इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पेराफेरी के 10 गांव को पंचायती राज के अधिकारी से मुक्त कर सलुंबर नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ने की अधिसूचना जारी की है.

सलुंबर नगरपालिका का हो रहा विस्तार

पढ़ेंः हां...मैं भी बन सकता हूं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार : गुलाबचंद कटारिया

बता दें कि प्रदेश की पूर्व वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में 1 अक्टूबर 2007 को पालिका की पेराफेरी के गांवों में पालिका क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव तैयार किए गए थे. साथ ही अधिसूचना भी जारी की गई, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में यह लागू नहीं हो सकी थी. वहीं, नई परिसीमा के तहत पालिका क्षेत्र में समीपवर्ती ईसरवास डागियांन, ईसरवास रावन, ईसरवास टापरान, मानपुरा, जोधसागर की भागल, सुरो का कुआं भई, लकापा, दुदर और करगेटा राजस्व गांव नगर पालिका में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details