उदयपुर. डैया चौकी पुलिस पर एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप (rape accusation on Udaipur Police) लगाया है. इस मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एएसआई थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया. इस मामले में आरोपी कांस्टेबल प्रेस क्लब पहुंचा, जहां उसने षड्यंत्र कर फंसाने की बात कही है. वहीं महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
पुलिस चौकी में दुष्कर्म के प्रयास मामले में महिला ने जिस कांस्टेबल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, वह कांस्टेबल मंगलवार को उदयपुर प्रेस क्लब पहुंचा. बर्खास्त कांस्टेबल जितेंद्र ने कहा कि 4 लोग मुझे षड्यंत्र के साथ फंसाने का काम कर रहे हैं. ये लोग लड़कियों को ले जाकर गुजरात भेज देने का काम करते हैं. ऐसे में इनके पूरे मामले को लेकर मुझे सूचना लग गई (Rape attempt in Udaipur Police Post). मैंने लड़की बेचने का एक वीडियो बना लिया. इनके मामले का पर्दाफाश होते देख उन्होंने यह पूरा मामला मेरे खिलाफ रख दिया (constable on rape accusation Udaipur Police)
जितेंद्र ने कहा कि यह पूरा मामला बिल्कुल झूठा है. महिला ने जिस तरह से छेड़छाड़ और अन्य आरोप लगाया है, वह सरासर गलत है. जीतेंद्र का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर महिला को 4 लोगों ने गुमराह कर रखा है, जो लड़कियों की दलाली का काम करते हैं. वे लड़कियों को ले जाकर उन्हें बेच देने का काम करते हैं. ऐसे में मैंने इन चारों द्वारा किए जा रहे काम का एक वीडियो बना लिया था. इन लोगों को यह भनक लग गई. इसलिए मुझे फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं.
सबूत के तौर पर वीडियो दिखाने की बात कही
वहीं महिला से पुलिस चौकी में खाना बनाने के आरोप पर बर्खास्त कांस्टेबल का कहना है कि उन पर चौकी में खाने बनाने का जो आरोप लगाया गया है, वह सरासर गलत है. क्योंकि यह सभी लोग भूखे थे. ऐसे में मैंने उनसे कहा कि आप खाना बनाकर खा लीजिए. जिनके बच्चे और उनके परिवार के लोग भूखे थे. यह सारा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था. ऐसे में मैंने कई वीडियो बनाए हैं, जो मैं उच्च अधिकारियों को और अन्य लोगों को दिखाऊंगा.