राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, दुष्कर्म के आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग - उदयपुर में पुलिस चौकी का घेराव

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद रविवार को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अंबा माता चौकी का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

udaipur news, उदयपुर में ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Aug 11, 2019, 8:58 PM IST

उदयपुर.महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद इलाके का माहौल गरमा गया है. घटना के बाद गांव वासियों ने रविवार को इकट्ठा होकर मदार चौकी के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई.

उदयपुर में पुलिस चौकी का घेराव

बताया जा रहा है कि आरोपी संजय जैन दुकान चलाता है और वह महिला को सामान देने के बहाने उसके घर पर गया और वहां उसके साथ ज्यादाती की. महिला ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिस पर आक्रोशित लोगों ने रविवार को चौकी का घेराव किया.

पढ़ें:कांग्रेस की डेढ़ महीने से नौटंकी चल रही थी, गांधी परिवार से अध्यक्ष बनना तय था: कैलाश विजयवर्गीय

सूचना पर अंबामाता थानाधिकारी चेनाराम पचार भी मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की बात कही. बता दें कि महिला अपने घर में अकेली रहती है और उसके साथ हुए इस घटनाक्रम के बाद गांव वासियों में आक्रोश है. वहीं, इस घटना में थाना अधिकारी के आश्वासन के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण बस भरकर अंबामाता थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details