राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पकड़ा गया टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड, 44 गिरफ्तार, 7 लड़कियां भी शामिल

आरपीएससी पेपर लीक (RPSC Paper Leak) होने के बाद परीक्षार्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (Students Protest Against Rajasthan government) किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों की मांग है कि सरकार को दूसरी पाली की भी परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए.

Rpsc Paper Leak Mastermind Sunil
Rpsc Paper Leak: पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड सुनील

By

Published : Dec 24, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 3:18 PM IST

पकड़ा गया टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड

उदयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सेकेंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है. वहीं, अब इस मामले में मास्टरमाइंड सुरेश के साथ अन्य चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मास्टरमांइड सुरेश जोधपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इसके संग पांच लोग इस पूरे मामले में शामिल थे. पुलिस ने 44 और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 7 लड़कियां बताई जा रही है.

सामान्य विज्ञान विषय पेपर लीक: बता दें कि आरपीएससी एग्जाम का आयोजन शनिवार सुबह 9 बजे किया जाना था. शनिवार कोसामान्य विज्ञान विषय का एग्जाम था. इसी बीच, उदयपुर शहर में होने वाले एग्जाम को लेकर जानकारी आई कि वहां सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम का पेपर लीक हो गया है. इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया. फिलहाल पुलिस और एसओजी को आदेश दिया गया है कि वे पेपर लीक मामले की जांच करें.

ये भी पढ़ें: RPSC Paper Leak: सड़क पर लेटकर परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन, मांग- निरस्त हो दूसरी पाली की भी परीक्षा

परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन: आरपीएससी पेपर लीक (Rpsc Paper Leak) होने के बाद परीक्षार्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (Students Protest Against Rajasthan government) किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों की मांग है कि सरकार को दूसरी पाली की भी परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए. बता दें कि सेकेंड ग्रेड टीचर के भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हो गया. जिसकी वजह से परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया.

राजस्थान पुलिस लिखेगी आरपीएससी को पत्रः तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर उदयपुर में लीक होने के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं को स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए राजस्थान पुलिस तत्पर है. पुलिस की सजगता और सतर्कता के चलते ही नकल कराने वाले गिरोहों को निरंतर पकड़ा जा रहा है. मिश्रा ने बताया की रीट पेपर लीक करने वाले गिरोह की तरह ही इस बार द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक करने वाले नकल गिरोह को शिकंजे में लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मिश्रा ने बताया की नकल करने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को डिबार करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा जा रहा है.

Last Updated : Dec 24, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details