भूपेंद्र सारण को कोर्ट ने 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा उदयपुर. आरपीएससी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को कोर्ट ने सोमवार को 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, भूपेंद्र सारण से पूछताछ के बाद पुलिस ने पेपर लीक में भूपेंद्र सारण का सहयोग करने वाले राजीव उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि राजीव उपाध्याय ने भी भूपेंद्र सारण की पेपर लीक में महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली है. पुलिस ने इस आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राजीव उपाध्याय को भी आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
पढ़ें :RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण उगल रहा पेपर लीक का राज, सरकारी शिक्षक शेर सिंह की तलाश के लिए बनीं 10 टीमें
जांच में हुआ खुलासा : पेपर लीक मामले के अनुसंधान अधिकारी महेंद्र पारीक ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पेपर लीक के सरगना भूपेंद्र सारण से मिली जानकारी के आधार पर उसके एक अन्य साथी यूपी निवासी राजीव उपाध्याय को गिरफ्तार किया है, जो काफी लंबे समय से जयपुर में रहकर भूपेंद्र सारण के संपर्क में था. पुलिस ने बताया कि बीते लंबे समय से यह दोनों के बीच काफी गहरा संपर्क था. जिसके बाद पुलिस ने जयपुर में रणनीति बनाते हुए राजीव उपाध्याय को गिरफ्तार किया.
पढ़ें :RPSC Paper Leak Case : मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, उदयपुर लाकर निकाला जुलूस
भूपेंद्र सारण की बढ़ाई गई 9 दिन की पुलिस रिमांड : आरपीएससी पेपर लीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण की 4 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया. वहीं, अब पुलिस भूपेंद्र सारण से पूछताछ में और राज उगलवा सकती है.
पूरा मामला जानिए : उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर 2022 को चलती बस में पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस बस में राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम के करीब 46 अभ्यर्थी बैठे थे. इन अभ्यर्थियों के पास भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र मिले थे. अभ्यर्थियों के पास से मिले जनरल नॉलेज (जीके) पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया. दोनों में काफी समानता पाई गई थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने जिसके बाद एग्जाम को रद्द कर दिया था.