उदयपुर.आरपीएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण समेत 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है. इस मामले में सारण के अलावा जालोर निवासी सुरेश बिश्नोई और डमी अभ्यर्थी मनोहर बिश्नोई के खिलाफ पुलिस ने जांच पूरी कर ली है.
भूपेंद्र सारण ने बनाई थी योजना :जांच अधिकारी एएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है. फिलहाल दो फरार आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. पुलिस जांच में सामने आया कि परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट को बिठाने की पूरी प्लानिंग भूपेंद्र सारण करता था. भूपेंद्र सारण के प्लान तैयार करने के बाद डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलाने का जिम्मा सुरेश बिश्नोई का था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुरेश बिश्नोई अभ्यर्थियों को 5 लाख रुपए में डमी अभ्यर्थियों के जरिए परीक्षा पास कराने का दावा करता था. इसके बाद फुल प्रूफ प्लानिंग के तहत असली कैंडिडेट की जगह डमी कैंडिडेट के कागज तैयार करवा देता था.