उदयपुर.आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय ने सभी 10 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा (10 paper leak accused sent to judicial custody) है. सुखेर थाना पुलिस ने इन सभी लोगों को होटल हिमांशी से गिरफ्तार किया था. जिसमें 6 अभ्यर्थी और 4 लोग पेपर सॉल्व कराते हुए पकड़े गए थे.अब तक इस मामले में 57 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
इस मामले को लेकर पुलिस 24 दिसंबर से लेकर अब तक लगातार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. ऐसे में पुलिस को कई ऐसे सुराग मिले हैं, जिससे इस पूरे मामले में शामिल मास्टरमाइंड सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और पेपर पास कराने की पूरी साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस सूत्रों की मानें तो भूपेंद्र सारण लगभग हर सरकारी एग्जाम के पेपर लीक करने का दावा करता था. उदयपुर में पकड़े गए मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई से पुलिस पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं. भूपेंद्र सारण सुरेश विश्नोई से कहता था तुम्हें जो पेपर चाहिए मेरे से ले लेना. उसने RAS का पेपर तक दिलवाने का भी दावा किया था. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
पढ़ें:RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई ने कबूला गुनाह, कमरा नं 303 से जुड़ा राज आया सामने!