उदयपुर.जिले के परसाद थाना क्षेत्र में उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर शनिवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो (Road Accident in Udaipur) गया. रफ्तार के कहर ने दो युवोको की जान ले ली. युवक तेज गति से बाइक चला रहा था. समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसा. हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Road Accident in Udaipur : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित बाइक ट्रेलर में घुसी, दो युवकों की मौत - तेज रफ्तार बाइक की ट्रेलर से टक्कर
उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी. जिससे बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो (Road Accident in Udaipur) गई. पुलिस ने शव कब्जे में ले अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. खबर लिखे जाने तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
Road Accident in Udaipur
पुलिस ने बताया कि बाइक की गति बेहद ज्यादा थी. जिसे समय रहते कंट्रोल नहीं किया जा सका और अनियंत्रित वाहन खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पढ़ें:रोडवेज बस से टकराईं दो बाइक, 6 जने घायल...चार जयपुर रेफर