बूंदी. जिले के तालेड़ा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हो गए, जिनका कोटा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में मृतक प्रवीण माथुर जिला रोजगार अधिकारी से सेवानिवृत्त हुए थे.
तालेड़ा थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र ने बताया कि एक ट्रक और कार बूंदी से कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अकतासा बाईपास तालेड़ा के पास कार पीछे से ट्रक में घुस गई. यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार ट्रक में ही फंस गई और कार के एयरबैग खुल गए. घटना के बाद कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए थे. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला.