राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Bundi: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत...2 घायल - Bundi Latest News

बूंदी में सोमवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों का कोटा के एक अस्पताल में उपचार जारी है.

Road Accident in Bundi
Road Accident in Bundi

By

Published : Feb 15, 2023, 9:57 AM IST

बूंदी. जिले के तालेड़ा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हो गए, जिनका कोटा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में मृतक प्रवीण माथुर जिला रोजगार अधिकारी से सेवानिवृत्त हुए थे.

तालेड़ा थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र ने बताया कि एक ट्रक और कार बूंदी से कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अकतासा बाईपास तालेड़ा के पास कार पीछे से ट्रक में घुस गई. यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार ट्रक में ही फंस गई और कार के एयरबैग खुल गए. घटना के बाद कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए थे. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला.

पढ़ें-Accident on Delhi Mumbai Expressway : पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, दूसरे ही दिन हुआ हादसा

कोटा के रायपुरा स्थित रॉयल पार्क निवासी है परिवार- एएसआई हरिश्चंद्र ने बताया कि कार में सवार कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के रायपुरा के रॉयल पार्क निवासी 65 वर्षीय प्रवीण माथुर पुत्र देवीलाल, 85 वर्षीय सरला देवी पत्नी देवीलाल, कमलेश कुमारी और मिताली घायल हो गए थे. जिन्हें पहले तालेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन इन्हें कोटा के निजी अस्पताल ले गए, जहां पर प्रवीण माथुर और सरला देवी ने देर रात दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि प्रवीण माथुर अपने परिवार के साथ जयपुर से कोटा लौट रहे थे. दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया एमबीएस अस्पताल में करवाई जा रही है. ट्रक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details