उदयपुर. लेकसिटी में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. गुरुवार को दिनभर केचमेंट इलाके में हुई अच्छी बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह से सीसारमा नदी के जरिए पिछोला झील में पानी की आवक जारी है, जिससे सीसारमा नदी का बहाव जलस्तर करीब 7 फीट चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर पानी उसके ऊपर से होते हुए पहुंच रहा है. वहीं शहर सहित आसपास के इलाको में हुई बारिश के बाद मोरवानीया नदी भी उफान पर है.
आपको बता दें कि सीसारमा नदी के जरिये पिछोला झील में पानी की आवक जारी है. अभी तक मदार नदी के जरिये फतहसागर झील में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में अब जिला प्रशासन पिछोला झील के साढे़ सात फिट होने का इंतजार कर रहा है.