उदयपुर.जिले के खेरवाड़ा और ऋषभदेव कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की फोलोअप को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डां. मंजू की अध्यक्षता में पंचायत समिति मुख्यालयों पर संपन्न हुई. सीईओ ने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए हो रहे कार्यो की समीक्षा की साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि ऋषभदेव कस्बा धार्मिक आस्था का बड़ा केन्द्र है जहां देशभर से पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन के कार्यों को अंजाम दिया जाए. उन्होंने इस अवसर पर ठोस एवं तरल संशोधन प्रबंधन की कार्ययोजना निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं, ग्राम की कार्य योजना के लिए मूलभूत आवश्यकताओं एसएलआरएम योजना के निर्माण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं सॉलिड वेस्ट रुल्स के बायल आदि पर विस्तृत चर्चा की.