उदयपुर. जिले में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक बुधवार को आयुक्तालय सभागार में आयोजित हुई. विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर समीक्षा करते हुए संचालित छात्रावासों और विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने, भोजन, पीने के पानी, सेनेटरी पेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने, छात्रावासों से राजकीय विद्यालयों की दूरी, विद्यालयों की रैंकिंग के अलावा विभिन्न संकायों वार विद्यालयों की सूचीे को लेकर निर्देश दिए गए.
इसके साथ ही रिक्त पदों की सूचना अपडेट करने और एडमिशन की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए विभाग की तरफ से संचालित हॉस्टल स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल को अपग्रेड करने और विभाग की तरफ से संचालित इनसेटिव स्कीम्स के अप्रुवल की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए गए. दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया का सरलीकरण करने को लेकर भी निर्देश दिए गए.