उदयपुर.संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पिछले 3 दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. बता दें कि उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में गुरुवार को रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद से ही डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं.
उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ लेती और डॉक्टर को मजबूत सुरक्षा व्यवस्था नहीं मुहैया हो जाती तब तक रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल जारी रहेगी.
रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल बता दें कि इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार चिकित्सकों से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है बावजूद इसके अब तक रेजिडेंट डॉक्टर से कोई सहमति नहीं बन पाई है. वहीं शनिवार को उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की और जल्द से जल्द मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने की अपील की.
पढ़ें- उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, अस्पताल प्रशासन की बढ़ी परेशानी
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. जिन्हें रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया ऐसे में अब जब तक चिकित्सकों को मजबूत सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिल जाती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.