राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षिका पर धर्म विरोधी टिप्पणी का आरोप, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, प्रिंसिपल बोलीं- निष्कासित कर दिया

राजस्थान के उदयपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यहां जानिए पूरा मामला...

Demand for Action Against Female Teacher
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

By

Published : Jul 13, 2023, 7:14 PM IST

किसने क्या कहा...

उदयपुर. झीलों की नगरी में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षिका द्वारा धर्म विरोधी टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, उदयपुर के एक महिला टीचर ने क्लास में बच्चों से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद बच्चों ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. मामले ने तूल पकड़ा तो गुरुवार को अभिभावक और हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और टिप्पणी करने वाली महिला टीचर सहित समुदाय विशेष के और अध्यापकों को निलंबित करने मांग की. हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर को निष्कासित किए जाने की बात कही है.

यह है पूरा मामला : अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को महिला टीचर ने स्कूल में क्लास के दौरान बच्चों से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर विद्यार्थियों ने घर पर आकर अपने अभिभावकों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग और अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर शिक्षिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें :Students Protested In Bharatpur: स्कूल के गेट पर ताला जड़ छात्र व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि स्कूल में इस तरह की अमर्यादित बातें करना किसी टीचर को शोभा नहीं देता. ऐसे में स्कूल प्रशासन को टीचर को निलंबित करना चाहिए. साथ ही संबंधित टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, नहीं तो हिंदू संगठनों द्वारा कठोर कदम उठाया जाएगा. वहीं, श्री राजपूत करणी सेना की ओर से स्कूल प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द कार्रावाई की मांग की गई है.

स्कूल प्रिंसिपल ने क्या कहा ? : वहीं, इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि 8 जुलाई को बच्चों ने पूरी बात बताई थी. इसके बाद एक इंक्वायरी कमेटी बिठाई गई. इसके बाद अध्यापिका को निष्कासित कर दिया गया था. आगे इस तरह की कोई बात नहीं हो, इसको लेकर मैनेजमेंट के साथ बातचीत की गई है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details